ऑपरेशन मर्यादा के तहत जीआरपी चौकी कोटद्वार ने चलाया विशेष अभियान

कोटद्वार । उत्तराखंड में तीर्थों और पर्यटन स्थलों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन मर्यादा नाम से एक विशेष अभियान चला रही है। पर्यटक स्थलों को प्रदूषित करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत गुरुवार को जीआरपी चौकी कोटद्वार में विशेष अभियान चलाया एवं कोटपा अधिनियम के तहत 4 लोगों का चालान भी किया । एकाएक हुई पुलिस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान महिला उपनिरीक्षक रचना देवरानी, कांस्टेबल रेशमा, संदीप राणा, दिनकर बडथ्वाल, प्रवीण नौडियाल मौजूद रहे ।