पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्गीय पीके बनर्जी की जयंती में मनाया गया ग्रासरूट दिवस

by intelliberindia
 
कोटद्वार । जिला फुटबॉल संघ पौड़ी एवं शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी के सह तत्वाधान में दसवीं एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन ग्रासरूट दिवस मनाया गया, जिसमेंं सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । आयोजन का शुभारंभ अपने  समय के बेहतरीन फॉरवर्ड खिलाड़ी आर्मी की सर्वश्रेष्ठ सर्विसेस टीम के लिए संतोष ट्रॉफी पदक विजेता और पूर्व फुटबाल कोच गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन सुब्रता सरकार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । इस आयोजन में अंडर 10 आयु, अंडर 12 आयु वर्ग, अंडर-14 आयु वर्ग की, चार -चार टीमों ने प्रतिभाग  किया ।
अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं सचिव जिला फुटबॉल संघ पौड़ी सुनील रावत ने इस प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि छोटे बच्चों का मन कच्ची मिट्टी जैसा होता है, जैसा देखते हैं, महसूस करते हैं, उसी से उनका व्यक्तित्व बनता है। पीठ थपथपाने से कुछ अच्छा और उत्साहित करने वाले भाव बच्चों के मन में आते हैं। जैसे-जैसे बच्चा अपनी काबिलियत पहचानने लगते है, वैसे-वैसे ही उनका आत्मविश्वास  बढ़ने लगता है। साथ ही साथ उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा अपने राष्ट्र का ग्रासरूट दिवस 23 जून, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्गीय पीके बनर्जी की जयंती में हर वर्ष मनाया जाएगा ।

Related Posts