37
कोटद्वार। मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम जी के आदर्श चरित्र को लिपिबद्ध कर महाग्रंथ रामायण की रचना करने वाले महान रचनाकार आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती कोटद्वार शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई । जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार से ही वाल्मीकि मंदिर को फूलों से सजाया गया व मंदिर में पूजा, अर्चना व भजन कीर्तन हुए ।शनिवार को दोपहर दो बजे से शोभा यात्रा निकाली जो वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों बद्रीनाथ मार्ग, झंडाचौक, नजीबाबाद रोड़, लालबत्ती चौक, स्टेशन मार्ग से होते हुए पुनः आमपडाव स्थित वाल्मीकि मंदिर में पहुंचकर प्रसाद वितरण के बाद समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर अखाड़े के करतब दिखाए गए ।