देहरादून: एमटीवी बुद्धिस्ट रिलिजियस एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध डॉ. केकेबीएम सुभारती अस्पताल में बुधवार को नवीन एवं आधुनिक शल्य चिकित्सा कॉम्पेक्स का भव्य उद्घाटन किया गया। अस्पताल परिसर में आधुनिक शल्य चिकित्सा कॉम्प्लेक्स का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा, सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि विकासनगर क्षेत्र के विधायक मुन्ना सिंह चौहान तथा सहसपुर क्षेत्र के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुद्धोवाला की ग्राम प्रधान मुनेश देवी ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति यशवर्धन द्वारा की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देश दीपक, अस्पताल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल मोंगिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल शुक्ला एवं उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र सिंह असवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय का उद्देश्य बच्चों को सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता भी देता है जिसके लिए सुभारती अनावरत प्रयासरत् है।
सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने सुभारती अस्पताल की विशेषताएँ एवं नवनिर्मित आधुनिक शल्य चिकित्सा कॉम्प्लेक्स की जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी बताया कि सुभारती अपनी चिकित्सा एवं शिक्षा द्वारा जनकल्याण के कार्यों में तत्परता से कार्य करते हुये उत्तराखण्ड में डॉ. केकेबीएम सुभारती अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से आम जनमानस को लाभान्वित कर रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल शुक्ला ने नवनिर्मित शल्य चिकित्सा कॉम्प्लेक्स के लिए निश्चेतना विभागाध्यक्ष, डॉ संजुल ढंढोना एवं उनके चिकित्सकों की टीम तथा नर्सिंग प्रभारी रजनी राजपूत एवं उनकी नर्सिंग टीम को बधाई दी।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक-सहसपुर, सहदेव सिंह पुंडीर ने सुभारती अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं की सराहना की, उन्होनें यह भी कहा की अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य स्टॉफ निरंतर मरीजों की सेवा हेतु तत्पर रहते हैं। इस मौके पर विधायक विकासनगर, मुन्ना सिंह चौहान ने कहा की सुभारती अस्पताल द्वारा क्षेत्रवासियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान की जाती हैं। उन्होंने कॉविड काल के दौरान अस्पताल द्वारा किये गये सतत् प्रयासों को भी याद किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा, सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सुभारती अस्पताल द्वारा निर्मित आधुनिक शल्य चिकित्सा कॉम्प्लेक्स की सराहना की। उन्होंने सरकार द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासों एवं नवीन योजनाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने सभा में उपस्थित छात्र-छात्राओं से भी बात कर उनके विचार जानें। उन्होंने कहा कि अब किसी भी सुविधा को यह कहने कि यह सुविधा देहरादून में सर्वोत्तम है से काम नहीं चलेगा क्योंकि अब हमें सम्पूर्ण विश्व से प्रतिस्पधा करनी है एवं हमें विश्व में सर्वोत्तम होना होगा। यह सन्देश हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का है एवं मुझे विश्वास है कि सुभारती अस्पताल इसी ही भावना से अपना विकास करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य टी०बी० मुक्त एवं नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाना है इसमें सुभारती अपना योगदान दे रही है यह हर्ष का विषय है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति यशवर्धन ने अपने संबोधन में कहा कि यह गर्व का विषय है कि सुभारती अस्पताल, चिकित्सा, शिक्षा एवं मानव सेवा के लिये न केवल उत्तराखण्ड अपितु देश के अन्य राज्यों में भी अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। वर्णित कार्यक्रम का संचालन प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क प्रमुख डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर, द्वारा किया गया। उप-प्रधानाचार्या डॉ. रूपा हंसपाल ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में अन्त में, विशेष कार्याधिकारी बलवंत सिंह बोहरा एवं सुभारती नशा मुक्ति केन्द्र की प्रभारी डॉ. तपस्या राज्य लक्ष्मी शाह ने मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में डॉ. लोकेश त्यागी, डॉ. रितेश वास्तव, डॉ. रविन्द्र प्रताप सिंह यादव, रवि मित्तल, अमित जोशी, मयंक मैवाड़, जितेन्द्र त्यागी, भावना शर्मा, हरिश शर्मा, सतीश कुमार शुभम, शिवांशु का योगदान रहा।कार्यक्रम में सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ. डीबी रॉय, लालजी अस्थाना, डॉ. दिपिका भयाना, एवं डॉ. केकेबीएम सुभारती अस्पताल के समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, चिकित्सकगण, शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।