48
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के काशीरामपुर डिफेंस कॉलोनी में चल रही श्रीराम कथा का सोमवार को समापन हुआ । सोमवार को भव्य कथा में कथावाचक आचार्य गणेश प्रसाद मंमगाई ने अपने मुखारविंद श्रीराम का अद्भुत गुणगान किया और कथा स्थल को राममय कर दिया । श्री राम संकट मोचन हनुमान के भजनों से कथा स्थल गुंजायमान हुआ। क्षेत्र की कीर्तन मंडलियों ने कथा में प्रतिभाग किया । 22 जनवरी से शुरु हुई कथा का सोमवार को पूजा अर्चना के साथ भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर कथावाचक आचार्य गणेश प्रसाद मंमगाई ने सभी को आशीर्वाद दिया। कथा के आयोजक समस्त काशीरामपुर क्षेत्र की कीर्तन मंडली एवं कथा स्थल प्रदान करने वाले भवन स्वामी सूबेदार मेजर विजय पाल सिंह रावत तथा समस्त जनता और वार्ड नंबर नो के निवर्तमान पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।