53
कोटद्वार : प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के उत्तराखंड राज्य के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कल उत्तराखंड राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पौड़ी जनपद के लायंस क्लब डायनमिक टीम को भी सम्मानित किया गया। लायंस क्लब डायनमिक कोटद्वार द्वारा टी.बी. रोग सहित अन्य कई बीमारियों में जनहित में कार्य किया है, पिछले लंबे समय से किए जा रहे इस कार्य की सराहना करते हुए माननीय राज्यपाल गुरमीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार द्वारा लायंस क्लब डायनमिक टीम कोटद्वार के विवेक अग्रवाल और डॉ अनिल मोहन को सम्मानित किया गया।