राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के समाजशास्त्र विभाग ने रचा इतिहास, छात्रा कंचन ने NET परीक्षा में पाई सफलता

by intelliberindia

नई टिहरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी के समाजशास्त्र विभाग ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा कंचन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जून 2025 समाजशास्त्र विषय से उत्तीर्ण कर महाविद्यालय एवं विभाग का नाम रोशन किया है। वह समाजशास्त्र विषय की पहली छात्रा हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण कर विभाग का मान बढ़ाया है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कंचन को बधाई देते हुए समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने कहा, “कंचन ने निरंतर मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ इस परीक्षा की तैयारी की, और आज उसका यह परिश्रम सफलता में परिणत हुआ है। यह न केवल कंचन की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि हमारे विभाग के लिए भी एक गौरव का क्षण है।” समाजशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मणिकांत शाह एवं डॉ. सोबन सिंह ने भी कंचन को इस उल्लेखनीय सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

डॉ. तनु मित्तल, डॉ. मणिकांत शाह और डॉ. सोबन सिंह ने अन्य छात्र-छात्राओं से भी आग्रह किया कि वे समाजशास्त्र विषय को गहराई से समझें और इसे अपने कॅरियर निर्माण का एक सशक्त माध्यम बनाएं। उन्होंने यह भी बताया कि समाजशास्त्र विभाग विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन, शोध और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगातार मार्गदर्शन प्रदान करता है। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि प्रतिबद्धता और योग्य मार्गदर्शन के साथ कोई भी विद्यार्थी उच्च उपलब्धियाँ हासिल कर सकता है। डॉ. तनु मित्तल ने आगे कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा है, जो यह सिद्ध करती है कि यदि समर्पण और सही दिशा हो तो किसी भी शिखर को छूना संभव है।

Related Posts