71
कोटद्वार। सर्वोदय मंडल से जुड़े व गोपेश्वर निवासी सर्वोदयी नेता मुरारी लाल का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन पर सर्वोदय मंडल कोटद्वार के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है। मंडल कार्यालय में आयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने भूदान व चिपको आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। पर्यावरण संरक्षण के प्रति आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वे हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते थे। जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोक व्यक्त करने वालों में सर्वोदयी सेविका शशिप्रभा रावत, सुरेन्द्र लाल आर्य, डॉ गीता रावत शाह, विनय किशोर रावत, मयंक कोठारी और मंजू रावत आदि शामिल थे।