38
गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा चुनाव के संपादन के लिए चमोली जिला मुख्यालय स्थित गोपेश्वर पीजी कॉलेज के भवन एवं परिसर का अधिग्रहण किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अधिग्रहण आदेश के क्रम में लोकसभा चुनाव के संपादनार्थ ईवीएम मशीनों के प्रथम रेंडमाइजेशन के पश्चात विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में सुरक्षित रखने, मतदान के पश्चात् पोल्ड ईवीएम को स्ट्रांग रूमों में सुरक्षित रखने, मतगणना तथा निर्वाचन संबंधित विभिन्न कार्यों को संपन्न करने के लिए पीजी कॉलेज गोपेश्वर के भवन एवं परिसर को छह जून तक के लिए अधिग्रहित किया गया है।