बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड में खुलने वाला है नौकरियों का पिटारा, 1410 पदों पर होगी भर्ती

by intelliberindia

देहरादूनः अगर आपके पास योग्यता है और आप मेडिकल लाइन में नौकरी की तलाश में हैं तो आपका इंतजार और तलाश जल्द समाप्त होने वाली है. स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत जल्द ही नौकरियों का पिटारा खुलने जा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत जल्द ही 1410 डॉक्टर, काउंसलर और टेक्नीशियन के साथ-साथ नर्सिंग अधिकारियों की भी भर्ती होगी.

स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार की मानें तो जल्द ही राज्य में खाली पड़े पदों पर भर्तियां शुरू हो जाएंगी. इन भर्तियों के बाद राज्य में अस्पतालों की हालत में और अधिक सुधार आएगा. राज्य में अभी NHM के तहत डॉक्टर और नर्सिंग अधिकारियों के 6,246 पद मंजूर हैं. इसमें से 4,836 कर्मचारी पहले ही काम कर रहे हैं.

करीब 1410 जो पद खाली चल रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर चुका है. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इनके अलावा 351 एएनएम भर्ती की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। चिकित्सा सेवा चयन आयोग ने सभी औपचारिकता पूरी कर चुका है. 30 सितंबर के बाद इसकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

Related Posts