17
नरेन्द्र नगर : राजकीय पॉलीटेक्निक नरेन्द्र नगर में प्रवेश का सुनहरा अवसर, प्रथम और द्वितीय वर्ष में सीधे एडमिशन, जानें प्रक्रिया. राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नरेन्द्र नगर में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अंतिम तिथि 15 सितम्बर है, जहां प्रथम और द्वितीय वर्ष में रिक्त रही सीट पर सीधा प्रवेश लिया जा सकता है, जिससे विद्यार्थियों को अपने सपनों को पूरा करने का सुनहरा मौका मिला है.
राजकीय पॉलीटेक्निक नरेन्द्र नगर के प्रधानाचार्य ओंकार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी अब बिना प्रवेश परीक्षा के अपने पसंदीदा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. संस्थान में गेमिंग एनिमेशन, इलेक्ट्रोनिक्स इंजिनयरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, सिविल एंड इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.