221
कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज की ओर से गढवाल राइफल्स के संस्थापक लॉट सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की स्मृति में तीसरा अंतर विद्यालयीय वालीबॉल प्रतियोगिता समारोह पूर्वक शुरु हुआ। प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि मेजर जनरल अनूप सिंह नेगी सेनि, पूनम नेगी और संस्थान के एमडी बीएस नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मेजर जनरल अनूप नेगी ने कहा कि खेल युवाओं में चरित्र का निर्माण करता है, आज युवा खेल में अपना सुनहरा भविष्य बना रहे हैं। संस्थान के एमडी बीएस नेगी ने विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे खिलाडियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की ।
आईएचएमएस के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का पहले दिन बालिका वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच शांतिबल्लभ मैमोरियल स्कूल और डेफोडिल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें डेफोडिल ने जीत दर्ज की। इसके बीच नॉक आउट के आधार पर विभिन्न विद्यालयों के बीच मैच हुए। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइन मैच डेफोडिल स्कूल और नवयुग स्कूल के बीच हुआ। जिसमें दोनों टीमों के बीच अंक के लिए कडा संघर्ष हुआ। जिसमें नवयुग की खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए डेफोडिल को 25-19 और 25-14 के सेटों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । दूसरा सेमी फाइनल मैच राइजिंगसन स्कूल और डेफोडिल-बी टीम के साथ खेला गया। जिसमें राइजिंगसन स्कूल की खिलाडियों ने एक तरफा मुकाबले में डेफोडिल को 15-8 और 15-2 के सेट से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। पवनीश चंदोला और सतेंद्र रावत ने रेफरी, जबकि विनय ध्यानी और अमित बडोला ने लाइनमैन की भूमिका निभाई। इस अवसर पर संस्थान के ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ सुनील कुमार, क्रीडा समन्वयक पंकज कुकरेती, पीआरओ नरेश थपलियाल, प्रांजल रावत समेत सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।