नैनीडांडा : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीपी उनियाल की अध्यक्षता में कैरियर काउन्सिलिंग सेल के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में थानाध्यक्ष धुमाकोट सुनील पंवार द्वारा छात्र/छात्राओं की काउन्सिलिंग की गयी। पुलिस विभाग में छात्र/छात्रायें किस प्रकार से अपना कैरियर बना सकते हैं, एवं विभिन्न पदों जैसे- सिपाही, पुलिस इंसपेक्टर, सब इंस्पेक्टर पुलिस, सर्किल ऑफिसर एवं अन्य पदों हेतु अनिवार्य अर्हता, परीक्षा प्रारूप तथा विभिन्न उपयोगी पुस्तकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही छात्र/छात्राओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य बने रहने के लिए भी अभिप्रेरित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीपी उनियाल द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये उन्हें IPS, UPSC, NDA जैसी परीक्षाओं की जानकारी प्रदान की गयी एवं छात्र/छात्राओं को अभिप्रेरित करते हुऐ उन्हें सामान्य ज्ञान एवं सम-सामयिक घटनाओं से सम्बन्धित ज्ञान अर्जित करने की सलाह प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउन्सिलिंग सेल की संयोजक डॉ. अंजना शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में थाना धुमाकोट से ASI विजय नौटियाल, राकेश कुमार आजाद, मुकेश कुमार, महाविद्यालय के प्रो. इन्दु तिवारी, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. हरीश चन्द्र जोशी, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अर्चना, डॉ. दानिश मसूद, डॉ. साधना त्रिपाठी एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे हैं।