64
देहरादून : SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में आयोजित किया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में आज 06 मार्च 2023 को सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के दिशानिर्देशन में SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में महिला पुलिस कार्मिकों एवं पुलिस परिवार महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त मेडिकल कैम्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोईवाला से महिला चिकित्सक डॉ. रश्मि मिश्रा (फिजिशियन, गायनोकॉलोजिस्ट), दीप्ति व चंद्रेश्वरी चौहान (नर्सिंग ऑफिसर), डॉ. राहुल(दन्त चिकित्सक), डॉ. वंदना, आयुर्वेदिक फिजिशियन, डॉ. लाल पैथ लैब से V. N. गुप्ता (लैब टेक्नीशियन) की मेडिकल टीम द्वारा उपस्थित सभी SDRF परिवार की महिलाओं/महिला कर्मियों का चिकित्सा परीक्षण किया तथा विटामिन डी टेस्ट, HBAIC, TSH, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन व शुगर की जांच भी की गई।
परीक्षण के दौरान पायी गयी बीमारियों/समस्याओं के उपचार हेतु दवाईयां व उचित चिकित्सकीय परामर्श दिये गए। मेडिकल कैम्प के समापन पर लाभान्वित होने वाली SDRF परिवार की महिलाओं व SDRF महिला कर्मियों द्वारा मेडिकल टीम को धन्यवाद दिया व आभार प्रकट किया गया। उपसेनानायक SDRF मिथिलेश कुमार द्वारा मेडिकल कैम्प की समाप्ति के उपरांत आये हुए डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी आयोजित होने वाले मेडिकल कैम्प में सहयोग प्रदान करने हेतु आग्रह किया गया।