दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का किया गया आयोजन

by intelliberindia
 
हरिद्वार :  इंडिया रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के सी.एस.आर. योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण एजेंसी (एलिम्को) द्वारा समाज कल्याण विभाग हरिद्वार के सहयोग से बृहस्पतिवार को विकासखंड बहादराबाद के अंतर्गत सरदार सिंह फार्म हाउस कालियर रोड बहादराबाद में दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार किरण चौधरी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथि द्वारा परीक्षण शिविर के उपरांत 21 दिन के अंतर्गत कृत्रिम अंग के वितरण कार्यक्रम का आयोजन करने पर एलिम्को कानपुर एवं समाज कल्याण विभाग की प्रशंसा की। निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में 243 दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, कत्रिम हाथ, पैर बैटरी चलित साइकिल इत्यादि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में टी.आर.मलेठा जिला समाज कल्याण अधिकारी, गणेश शुक्ला प्रबंधक एलिम्को कानपुर, शालिनी बलोदी स.स.क. अधिकारी बहादराबाद, अभिषेक सक्सेना एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की प्रबंधक मोहम्मद तनवीर आलम एवं उनकी टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Posts