39
कोटद्वार। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने बड्स एक्ट का सख्ती से अनुपालन कराते हुए राज्य के प्रत्येक पीड़ित आवेदक की जमा धनराशि का दो से तीन गुना भुगतान अविलंब कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा। कहा कि सक्षम अधिकारी और सहायक सक्षम अधिकारी मनमाने तरीके से आवेदनों को लंबित कर एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं। ज्ञापन भेजने वालों वालों में सुखदेव शास्त्री, गजे सिंह रावत, विजय लक्ष्मी भारती, रीना आर्य, धर्मेंद्र सिंह, विजयलक्ष्मी आर्य, इंदू बिष्ट, नीमा भंडारी, मुकेश चंद्र बड़थ्वाल, राजेंद्र सिंह, भागरथी देवी, कल्पना रावत, चम्पा राणा आदि शामिल रहे।