0
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस ने अवैध खनन सामग्री से भरे चार डंपरों को सीज कर दिया है। लंगासू चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बिना रवन्ना के चार डंपरों को अवैध खनन सामग्री का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इन वाहन चालकों से संबंधित वैध दस्तावेज तथा रवन्ना मांगे गए तो वे कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों डंपरों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर दिया। उन्होंने बताया कि सभी डंपर रेत, बजरी से लदे थे। इन्हें बिना वैध अनुमति और रवन्ना के ले जाया जा रहा था। पुलिस अवैध खनन से संबंधित सभी विवरण और दस्तावेजी जानकारी राजस्व विभाग को अलग से रिपोर्ट के माध्यम से भेजी जा रही है ताकि खनन अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा सके।