हरिद्वार : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान अधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

by intelliberindia
हरिद्वार : लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवम सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु मतदान अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम का कन्वेंशन हॉल में चल रहा चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 2091 मतदान अधिकारियों, 2082 मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा सफलतापूर्वक सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। उन्होंने कहा कि हैंड बुक का भलि भांति अध्ययन कर लें, किसी भी प्रकार की शंका हो तो उसका समाधान करा लिया जाए।
मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धान्तिक तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता, कार्मिकों के कार्य एवम दायित्वों की बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न  प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह, एसडीएम मनीष सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आशुतोष भंडारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Posts