24
कोटद्वार । जीएमओयू के पूर्व अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल द्वारा दैनिक अखबार में प्रकाशित करवाया गया है कि हरिद्वार – ऋषिकेश से देहरादून के लिए जीएमओयू की बसें संचालित की जाएगी जबकि अभी मात्र आरटीओ पौड़ी द्वारा प्रपोजल भेजा गया है इसके बाद एसटीए की बैठक में सुनिश्चित होता है कि यह मार्ग खोला जाएगा या नहीं ।
बताते चले कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा फिलहाल इन सभी मार्गों पर रोक लगा दी गई है यह केवल पूर्व अध्यक्ष का चुनावी स्टंट है । जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उप जिलाधिकारी कोटद्वार से जीएमओयू की वित्तीय अनियमितताओं पर जांच हेतु कमेटी बनाने का आग्रह किया था जिसमें उप जिलाधिकारी कोटद्वार द्वारा 22 अक्टूबर 2024 को सचिव जीएमओयू को लेटर जारी कर जांच में सहयोग की बात कही गई है । जीएमओयू कंपनी पर संघर्ष समिति के चार सदस्यों संजय बड़थ्वाल, गणेश भट्ट, ताजमहल खत्री, सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा मुकदमा किया गया है इसलिए यह लोग कंपनी के बायलॉज के अनुसार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं जबकि पूर्व अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल द्वारा भी कंपनी पर मुकदमा किया गया है किंतु वह अपनी दादागिरी के कारण चुनाव लड़ रहे हैं जोकि नियमानुसार गलत है ।