92
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण आज वरुणाघाटी के साल्ड गांव में क्षेत्र के अराध्य भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रांगण मे आयोजित “श्रीमद भागवत कथा” के पूर्णाहुति दिवस पर सम्मिलित हुए। यहाँ आयोजित भागवत कथा मुख्य रूप से पांच गाँवों साल्ड, गमदिड़गांव/लटुड़गांव, ज्ञाणजा, खरवां (चांदपुर) व बसूंगा के द्वारा आयोजित की जा रही है। श्रीमद भागवत कथा का वाचन उत्तरकाशी क्षेत्र के प्रसिद्ध राष्ट्रीय संत गोपाल मणी महाराज के सुपुत्र सीताशरण के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने दिव्य धार्मिक अनुष्ठान के लिए इन पांचों गांव के जन-प्रतिनिधियों सहित वरुणाघाटी के समस्त क्षेत्रवासियों के अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा व चमत्कार का ही परिणाम है जो देश के प्रसिद्ध चारधाम जगन्नाथ पुरी उड़ीसा के बाद हमारे वरुणाघाटी के मध्य साल्ड मे स्थित भगवान जगन्नाथ की चर्चा देश दुनिया मे हो रही है। आने वाले समय मे इसके सुखद परिणामों से निश्चित तौर पर हमारे इस क्षेत्र मे भी धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा ऐसी भगवान जगन्नाथ से मेरी कामना है। उन्होंने भगवान जगन्नाथ से विश्व कल्याण तथा सबकी सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना की।