47
कोटद्वार । पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत ने कोटद्वार के बाढ़ पीडितों और उनके राहत केपों का निरीक्षण किया और उनका हालचाल जानते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार और सरकारी अमले से राहत के लिए आवश्यक दवाव बनाया जाएगा, इस बीच उन्होंने विद्युत बिभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से विमर्श भी किया। रावत ने वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधि विधायिका ऋतु खंडूरी और गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत के कोटद्वार दौरे को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि दोनो प्रतिनिधि पीड़ितों को कोई भी राहत देने, मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ न कर पाने, विस्थापन और आश्रय दिलाने में फेल और निकम्मे साबित हुए ।विधायिका तो जनता का मजाक उड़ाकर चली गई। उन्होंने गाड़ीघाट, लकड़ी पड़ाव, काशीरामपुर, कोटड़ीढांग, स्नेह, कौड़िया आदि स्थलों और राहत कैम्पों में जाकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। उनके साथ कांग्रेस पदाधिकारी ओमप्रकाश कोटला, तीरथ सिंह रावत, बलबीर सिंह रावत, अंकित अग्रवाल, विजय रावत, कृपाल सिंह नेगी, सन्दिप रावत, मेहरबान सिंह बिष्ट, भीम सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह, बीरेंद्र सिंह रावत, नईम अहमद, विनोद नेगी, जावेद आदि सेकडों कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मलित थे।