पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने सिंचाई और पेयजल समस्या के चलते कुम्भीचौड निवासियों से की मुलाकात

by intelliberindia
 
कोटद्वार। महापौर कोटद्वार हेमलता नेगी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कुंभीचौड़ क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल व्यवस्था ठप पड़ जाने के कारण परेशान जनता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि खोह नदी पर दायी और बांयी नहर बंद हो जाने के कारण लालपानी क्षेत्र व सुखरौ पट्टी की फसलें सूखने की कगार पर हैं जिससे क्षेत्रवासियों के सम्मुख भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है साथ ही खोह नदी पर बने पुल की अप्रोच रोड बह जाने से जनता को भारी परशानी उठानी पड़ रही है ।
नेगी ने बताया कि उन्होंने 23 अगस्त को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार और सिंचाई मंत्री उत्तराखंड सरकार को पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद अवगत करा दिया था। नेगी ने मौके से ही शासन प्रशासन से बात की और कहा कि खो नदी में लेफ्ट और राइट नहर पर सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंपों से पानी चलाया जाए। चूंकि पिछले दो महीने से जनता परेशान है इसलिए सभी कार्यों को युद्धस्तर पर कराए जाने के निर्देश दिए जाएं जिससे किसानों को अति शीघ्र राहत पहुंचे, प्रशासन ने पूर्व मंत्री नेगी को सिंचाई अधीक्षण अभियंता को भेजकर पंपिंग व्यवस्था शीघ्र कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, पार्षद अनिल रावत, पार्षद हरीश नेगी, ऊषा चौहान, पान सिंह रावत, कुलवंत पुंडीर, विकास रावत, हरेंद्र सिंह नेगी, ईश्वर सिंह, भोपाल सिंह अधिकारी, माया बिष्ट, रोशनी देवी, संतोषी देवी, सुनीता, ज्योति, सुषमा, पूनम नेगी, प्रकाश लखेड़ा और तमाम जनता मौजूद रही।

Related Posts