पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बेस अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग

by intelliberindia
कोटद्वार : उत्तराखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं पूर्व महापौर, कोटद्वार हेमलता नेगी ने आज बेस हॉस्पिटल, कोटद्वार का दौरा कर मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाइयों की आपूर्ति और निर्माणाधीन डॉक्टर रेजिडेंस( टावर) की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सा स्टाफ से विस्तार से चर्चा की।

अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर जताई चिंता

निरीक्षण के दौरान सुरेन्द्र सिंह नेगी ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और निर्माणाधीन रेजिडेंस टावर (डॉक्टर आवास) को शीघ्र पूरा कराने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वह इस विषय को शासन स्तर पर उठाकर जल्द समाधान के लिए वार्ता करेंगे ताकि जनता को बिना किसी परेशानी के समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि एक ही अस्पताल पर अनावश्यक दबाव कम करने के लिए पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को विकेंद्रित करने की जरूरत है। कहा कि जब डॉक्टरों को स्वास्थ्य शिविरों में भेजा जाता है, तो अस्पताल में उपचार बाधित होता है, जिससे मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सुझाव दिया कि सरकार को चाहिए कि प्रदेशभर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए, जिसमें प्रदेश के अंदर और प्रदेश के बाहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को आमंत्रित किया जाए। इससे स्थानीय अस्पतालों में मरीजों के नियमित उपचार पर असर नहीं पड़ेगा और लोग गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। कहा कि डॉक्टरों  और दवाइयों की कमी के कारण मरीजों के इलाज में स्वाभाविक रूप से दिक्कतें आ रही हैं और सरकार को चाहिए कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाले। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आश्वासन दिया कि वह इस विषय को शासन तक पहुंचाएंगे और आवश्यक सुधारों के लिए ठोस प्रयास करेंगे।

Related Posts