पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी एवं मेयर हेमलता नेगी ने जलभराव प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

by intelliberindia
 
कोटद्वार। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और नगर निगम महापौर हेमलता नेगी ने शनिवार को पनियाले नाले के बरसाती पानी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और प्रभावितों से मुलाकात की। इस दौरान प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया साथ ही सरकार से प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी के साथ ही मलवा भी लोगों के घरों में घुस गया है। इस कारण उनका घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया है इसलिए उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए। कहा कि सरकार ने समय रहते नाले की सफाई करवा ली होती तो जनता को इस तरह परिणाम नहीं भुगतने पड़ते। मौके पर उन्होंने प्रभावित लोगो का हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts