हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने की शिरकत

by intelliberindia

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में आयोजित हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले के मंगलवार को तीसरे दिवस का मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की। इस दौरान विधायक लखपत बुटोला सहित मेला कमेटी ने फूलों मालों से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया।

विधायक लखपत बुटोला ने कहा कांग्रेस की आवाज पर सरकार ने पंचायतों में ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाया है। उन्होंने कहा कि मेला पोखरी की स्वाभिमान का है। हम सबकी सहभागिता चाहते है। उन्होंने कहा जो कार्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किए  हैं, वह कोई नही कर सकता है।

मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल ने अपने साहित्य से पूरे उत्तराखण्ड की पहचान दी है। ऐसे कवि को हम नमन करते है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों के उत्पादन के साथ स्थानीय को स्वरोजगार मिले इसलिए मैंने अपने कार्यकाल के दौरान इन्द्रा भोजनालय खोला था। मेरा उद्देश्य था लोगों के स्थानीय उत्पादकों को पहचान मिले। जब भूमि बचेगी तो तभी हमारी संस्कृति बच सकेगी। हमने लोगों के सहारे के लिए योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने कहा मंगलीक गीत गाने वाली महिलाओं को पेंशन मिले जिसके लिए हम सभी प्रयास करेंगे। स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों को विकास का केन्द्र बनाना पड़ेगा तभी उत्तराखंड का विकास होगा।

मेले में विभिन्न विद्यालयों की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टैगोर इन्टर कालेज विनायक ने प्रथम, जूनियर हाईस्कूल बल्ली खन्नी ने द्वितीय, शिवांगी हाईस्कूल और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक लखपत बुटोला, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, क्षेत्र पंचायत प्रशासक प्रीति भंडारी, प्रधानाचार्य केएल टम्टा, उपेन्द्र सती, डॉ. बृजेन्द्र कठैत, संदीप सिंह, ब्रह्मानंद किमोठी मौजूद थे। मंच संचालन उपेन्द्र सती ने किया।

Related Posts