पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहुंचे बदरीनाथ जी की आरती के रचयिता के पैतृक घर

by intelliberindia

रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को सतेराखाल पहुंचे। जहां उन्होंने श्री बदरीनाथ जी की दिव्य आरती के रचयिता स्व. धन सिंह बत्र्वाल के पैतृक स्थान पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सतेराखाल पहुंचने पर स्थानीय जनता की ओर से फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। पूर्व सीएम ने कहा कि कई वर्षों से देश और दुनिया के में बदरीनाथ जी की आरती के लेखक के बारे में भ्रम था लेकिन चार वर्ष पहले उनके मुख्यमंत्री काल के दौरान बदरीनाथ आरती के असली लेखक को लेकर सतेराखाल स्यूपुरी का बत्र्वाल परिवार सामने आया। इस विषय में जब गहनता से जांच हुई थी तब रहस्य से पर्दा उठा था कि बदरीनाथ आरती के असली लेखक धन सिंह बत्र्वाल थे जिन्होंने 1881में आरती की रचना की थी। उन्होंने इसे अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि कार्बन डेटिंग और अन्य दस्तावेजों के आधार पर इस पर मुहर लगाई गई।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है और इससे साबित होता है कि हमारी सनातन परंपराएं कितनी मजबूत रही होंगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस विषय को लेकर ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। आरती की पांडुलिपि के शोधकर्ता महेंद्र सिंह बर्तवाल ने अभिनंदन पत्र का वाचन कर पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि पूरा हिंदू समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। इस दौरान यूसैक के पूर्व निदेशक प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पृथ्वीराज चैहान, त्रिलोचन भट्ट, सचेंद्र रावत, कृष्णानंद नौटियाल, त्रिभुवन बर्तवाल, जयकृत बिष्ट, सतेंद्रपाल बत्र्वाल, धीरज बत्र्वाल, दीक्षराज रावत, कल्पत सिंह, चंडी सेमवाल, विकास नौटियाल, प्रद्युमन बत्र्वाल, अर्जुन नेगी, जीत सिंह मेवाल, हिम्मत रावत, गम्भीर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

 

Related Posts