बड़कोट: राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संघ (पीटीए) और पूर्व छात्र परिषद की बैठक आयोजित हुई, जिसमें दोनों संगठनों की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, अभिभावक और पूर्व छात्र शामिल हुए।
पीटीए कार्यकारिणी
-
अध्यक्ष: जगबीर सिंह जयाड़ा।
-
उपाध्यक्ष: सरदार सिंह।
-
सचिव: असिस्टेंट प्रोफेसर डीपी गैरोला
-
कोषाध्यक्ष: जगबीर सिंह जयाड़ा।
-
तकनीकी सलाहकार: सुमन लाल।
पूर्व छात्र परिषद कार्यकारिणी
-
अध्यक्ष: सुनील थपलियाल।
-
उपाध्यक्ष: आशीष पंवार।
-
सचिव: डॉ. डीपी गैरोला।
-
कोषाध्यक्ष: सिद्धि प्रसाद भट्ट।
-
सह सचिव: योगेंद्र जयाड़ा।
-
तकनीकी सलाहकार: निरीश नौटियाल।
-
कार्यकारिणी सदस्य: गिरीराज पंवार, सरदार सिंह, भगवती रतूड़ी, नवीन जगूड़ी, रोहित रावत, महादेव रावत
-
विशिष्ट सदस्य: द्वारिका सेमवाल, उपेंद्र असवाल
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “यह गठन महाविद्यालय की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कदम है। हम छात्र-छात्राओं के हितों को प्राथमिकता देकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य करेंगे। मैं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देता हूँ और उनसे महाविद्यालय को उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थान बनाने में सहयोग की अपेक्षा करता हूँ।”
डॉ. डीपी गैरोला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम पीटीए और पूर्व छात्र परिषद के माध्यम से छात्रों की समस्याओं का समाधान करेंगे और महाविद्यालय के विकास के लिए सक्रिय रहेंगे।”
नवनिर्वाचित पीटीए अध्यक्ष जगबीर सिंह जयाड़ा ने कहा, “शिक्षक, अभिभावक और छात्रों के सहयोग से हर समस्या का समाधान संभव है। हम विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करने और शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।”
पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “महाविद्यालय ने हमें शिक्षा और संस्कार दिए हैं। अब हम अपने अनुभवों को नए छात्रों के लिए उपयोगी बनाएंगे और विकास में योगदान देंगे।”
बैठक में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.एल. थपलियाल, डॉ. प्रश्नना मिश्रा, कार्यालय प्रभारी शार्दुल सिंह बिष्ट और दीपक जयाड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने नई कार्यकारिणी को शैक्षिक और प्रशासनिक कार्यों में सुधार के लिए शुभकामनाएं दीं।
बैठक में छात्रों की समस्याओं, उनके समाधान और शैक्षिक गुणवत्ता के उन्नयन पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी ने महाविद्यालय को आदर्श शैक्षिक संस्थान बनाने का संकल्प दोहराया। बैठक सकारात्मक विचारों और उज्जवल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुई।