45
कोटद्वार। कोटद्वार रेंज के अन्तर्गत मालन बीट में सागोन के पेड़ों के काटने का मामला सामने आया था। इस मामले में वन विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी के अनुसार गुरुवार को मालन बीट से काटे गए सागोन के पेड़ो के अपराधी भाबर क्षेत्र के गांव नन्दपुर निवासी सुमित बिष्ट उर्फ घपलु पुत्र उत्तम सिंह बिष्ट और सोहन सिंह पुत्र स्व. आनन्द सिंह रावत को गिरफ्तार कर एसीजेएम की अदालत में पेस किया गया जहां से न्यायालय ने दोनो अपराधियों को रिमाड में लेकर जेल भेज दिया है।