वन एवं राजस्व विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए वन पंचायत मामलों समाधान करना करें सुनिश्चित – डीएम हिमांशु खुराना

by intelliberindia

चमोली : वन पंचायतों के गठन संबधी अभिलेख ऑनलाइन करने और जिले में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यो को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी संबधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि वन एवं राजस्व विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए वन पंचायत मामलों समाधान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशत किया कि तहसीलों में वन पंचायतों के गठन सम्बन्धी रिकॉर्ड की जांच कर जनपद में गठित वन पंचायतों के अभिलेख, सीके-53 वन विभाग को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करें। ऐसी गठित क्न पंचायतें जिनके नाम खतौनी में दर्ज है, लेकिन उनके अभिलेख उपलब्ध नहीं है, तो उन वन पंचायतों का समिति के माध्यम से भौतिक सत्यापन किया जाए। बैठक में गैरसैंण तहसीलदार के उपस्थित न रहने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।




जिलाधिकारी ने नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कूडा संग्रह एवं उचित निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोर्स सेग्रिगेशन एवं डोर-टू-डोर कूडा संग्रह करते हुए प्रत्येक नगर कस्बे को डस्टबीन फ्री करें। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि इस कार्य को गंभीरता से लिया जाए। सभी एसडीएम क्षेत्र भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों पर कूडा फेंकने, थूकने एवं पॉलीथीन उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाना सुनिश्चित करें। बैठक में डीएफओ इन्द्र सिंह नेगी, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, डीएफओ नन्दा बल्लभ शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, एसडीएम कमलेश मेहता, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित सभी खंड विकास अधिकारी एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Posts