63
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में गुरुवार को एनसीसी यूनिट ने झंडा दिवस मनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ लवनीआर राजवंशी ने किया और उपस्थित सभी एनसीसी कैडेट्स और अन्य छात्र-छात्राओं को झंडा दिवस के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। जो 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है ।
महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी एएनओ डॉ पंकज कुमार ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि झंडा दिवस पर प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को जो भी धन एकत्रित किया जाता है उस धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य है युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु एवं सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु ।इस दिवस पर धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बाँट कर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग लाल, गहरा नीला और हल्का नीला तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते है। कार्यक्रम के उपरांत छात्र छात्राओं ने गुमखाल बाजार, जयहरीखाल बाजार, स्थानीय ग्रामीण से जनसंपर्क कर आमजन को झंडा दिवस के संदर्भ में जानकारी दी और विभिन्न व्यापारियों, दुकानदारों , स्थानीय निवासियों ने झंडा दिवस की सहयोग राशि दी और एनसीसी कैडेट्स ने सभी को झंडा प्रतीक चिन्ह वितरित किए ।