51
कोटद्वार । आगामी 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाली सीनियर संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में पौड़ी जनपद के गढ़वाल रेजीमेंट सेंटर के 5 खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड की टीम में हुआ है । जिसमें रोहित कुमार गोलकीपर, दीपक रावत स्ट्राइकर, सुचारू डबराल स्ट्राइकर, अमित नेगी डिफेंस, बादल रावत डिफेंस में चयन हुआ है । पांचों खिलाड़ियों के चयन पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन पौड़ी जनपद के सचिव सुनील रावत ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयां दी है और एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की है । फुटबाल एसोसिएशन के सचिव सुनील रावत ने बताया कि गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर के फुटबॉल कोच अरुण नेगी स्वयं एक संतोष ट्रॉफी प्लेयर हैं और अन्य डिप्लोमा होल्डर हैं । बताया कि उन्होंने फीफा से संबंधित फुटबॉल कोर्स किया हुआ है इससे पूर्व में भी अरुण नेगी के नेतृत्व में 12 प्लेयर संतोष ट्रॉफी खेल चुके हैं और छह खिलाड़ी अभी आर्मी टीम से खेल रहे हैं ।