गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। उप चुनाव के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। रिटर्निंग आफिसर आरके पांडेय ने बताया कि उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किए है। इसमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार लखपत सिंह, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी, निर्दलीय प्रत्याशी नवल किशोर खाली और बच्ची राम शामिल है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी एक दिन पहले गुरूवार को ही नामांकन कर चुके है। इस प्रकार बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। आगामी 24 जून को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है। उप चुनाव के लिए विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होनी है।
बदरीनाथ विस सीट पर उप चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने किए नामांकन
31