चमोली-चोपता-केदारनाथ मोटर मार्ग पर अंधड से गिरा पेड़, फायर सर्विस कर्मियों ने हटाया 

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)।  चमोली जिले में हो रही तेज आंधी के कारण चारधाम यात्रा मार्ग का चमोली-चोपता-केदारनाथ मोटर मार्ग पर सोमवार शाम को तेज आंधी के कारण सुभाषनगर के पास एक पेड़ गिर गया जिससे यातायात बाधित हो गया था। जिसकी सूचना मिलने पर फायर सर्विस के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को काटकर हटाया गया। पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़े दो वाहन भी इसके अंदर फंस गये थे।

सोमवार को अपराह्न बाद तेज आंधी के कारण चमोली-चोपता-केदारनाथ हाइवे पर सुभाषनगर के पास एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से दो वाहन भी इसके बीच फंस गये थे। जिसकी सूचना मिलने फायर स्टेशन गोपेश्वर से फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर वुड़न कटर उपकरणों की सहायता से पेड़  की टहनियों काट कर गाड़ी को सुरक्षित निकाला गया तत्पश्चात  संपूर्ण वृक्ष को भी वुडन कटर की सहायता से काटना प्रारम्भ किया, फायर सर्विस यूनिट की कडी मेहनत के बाद यातायात को सुचारू किया गया। फायर स्टेशन गोपेश्वर की टीम फायर सर्विस चालक नरेश सिंह, फायरमैन योगेन्द्र ड़ोभाल, फायरमैन राजेंद्र सिंह, फायरमैन प्रवीण उनियाल फायरमैन उमेश चैधरी आदि शामिल थे।

Related Posts