कोटद्वार में हल्दू के पेड़ पर व दुगड्डा के खाली मकान पर लगी आग, फायर कर्मियों ने बुझाई

by intelliberindia
 
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के गुलरझाला बीट के अंतर्गत उदयरामपुर नयाबाद वार्ड नंबर 34 कण्वाश्रम रोड में कई वर्षो से खड़े हरे हल्दू के पेड़ पर देर रात को अचानक आग लग गई। स्थानीय निवासी जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि हल्दू के पेड़ पर विकराल आग लगी हुई है उन्होंने इसकी सूचना फायर फायर ब्रिगेड को दी ।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जलते हुए पेड़ की आग को बुझाया । लेकिन अब अध जला पेड़ राह गिरो के लिए मुसीबत का सबब बन गया है यह पेड़ कभी भी गिर सकता है और इससे जनहानि होने का खतरा बना हुआ है । स्थानीय पार्षद ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है । वही दुगड्डा के धनी राम मार्ग स्थित एक खाली मकान पर सुबह पांच बजे आग लग गई । स्थानीय नागरिकों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया साथ ही उन्होंने आग लगने की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने फायर बिग्रेड टीम को बताया जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया । अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे दुगड्डा के धनीराम मार्ग स्थित एक खाली मकान पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया ।

Related Posts