60
देहरादून: भ्रष्टचार के मामले में घिरे पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पहले उनको पद से हटा दिया गया था। लेकिन, हाईकोर्ट के आदेश के बाद बहाल कर दिया था। अब सरकार ने नगर पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारी सीज कर दिए हैं। इससे माना जा रहा है कि बहुत जल्द सरकार कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है। अध्यक्ष के करीबियों के खिलाफ भी जांच के बाद एक्शन लिया जा सकता है।