विकासनगर : ढकरानी क्षेत्र में एक कबाड़ी के गोदाम में अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के हरे पेड़ भी झुलस गए, और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
दो दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही डाकपत्थर फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। गोदाम में कबाड़ और कारों के स्क्रैप की वजह से आग तेजी से फैल गई और कई गाड़ियों का स्क्रैप व अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से बड़ा हादसा टल गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
आग लगने का कारण चिंगारी होने की आशंका
डाकपत्थर फायर स्टेशन के इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि सुबह 11:22 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है, लेकिन प्राथमिक अनुमान है कि पास के वर्कशॉप से निकली चिंगारी की वजह से आग भड़की। उन्होंने यह भी बताया कि बीती रात एटनबाग में भी आग की घटना हुई थी, जहां वे नुकसान का आंकलन कर रहे थे।