पौड़ी : विकासखंड थलीसैंण के अंतर्गत ग्राम रिखोली में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई।
मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्रीय कृषि अधिकारियों द्वारा गोष्ठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि इस योजना के तहत धान, मडुआ, गेहूं और मसूर की फसलों का बीमा किया जाता है। प्राकृतिक आपदाओं जैसे अतिवृष्टि, सूखा, पाला आदि से यदि फसलों को नुकसान होता है, तो बीमा कम्पनी द्वारा किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाती है। किसानों से अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुड़ने की अपील की गई। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को बीज, उर्वरक, रसायन, सिंचाई आदि कृषि निवेश हेतु सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों से रियायती ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी भी दी गई। यह सुविधा पशुपालन एवं मत्स्य पालन करने वाले कृषकों के लिए भी उपलब्ध है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत पात्र किसानों को वर्ष में तीन किस्तों में कुल 6000 रुपए की राशि डीबीटी माध्यम से सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपनी भूमि का सत्यापन (लैंड सीडिंग), ई-केवाईसी तथा बैंक खाते को आधार से लिंक कराना आवश्यक है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड मिलेट्स मिशन योजना के अंतर्गत मिलेट्स के उच्च गुणवत्ता वाले बीजों एवं कृषि निवेशों पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान देने की घोषणा की है। साथ ही लाइन में बुवाई करने पर 80 रुपए प्रति नाली (4000 रुपए प्रति हेक्टेयर) का अनुदान डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। मिलेट्स की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी, और क्रय व उत्पादन में सहयोग करने वाले समूहों को 300 रुपए प्रति कुन्तल की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। कृषि विभाग ने किसानों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करें। योजनाओं का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। गोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।