मशहूर ब्लॉगर पंकू पहाड़ी और वाहन चालकों ने जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट से प्रत्याशी सविता देवी के लिए संभाली चुनाव प्रचार की बागडोर

by intelliberindia

उत्तरकाशी : मशहूर ब्लॉगर पंकू पहाड़ी आया वाहन चालक द्वारा समर्थित जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट 08 के प्रचार में संचालन मंडल के जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट से चुनाव लड़ चुके अरविंद नैथानी काकू ने भी अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत सदस्य 08 गढ़कोट सविता देवी के समर्थन में निर्धारित चुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत राठ क्षेत्र के मशहूर ब्लॉगर पंकू पहाड़ी एवं कहीं वाहन चालक भी जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट आरक्षित महिला सीट पर प्रत्याशी सविता देवी के चुनाव प्रचार रैली में आज मशहूर ब्लॉगर पंकू पहाड़ी ने सविता देवी की चुनाव प्रचार की बागड़ोर संभालते हुए कहा कि जिला पंचायत गढ़कोट से प्रत्याशी सविता देवी को जीतने की अपील की उन्होंने कहा कि पहाड़ में पलायन यदि किसी ने रोका है तो वह वाहन चालक की है। उन्होंने बताया की प्रत्याशी के पति भी एक कमर्शियल वाहन चालक है।

गांव में किसी का दुख दर्द यदि अच्छा सा समझ सकता तो वह वाहन चालक ही है। जो हमेशा ग्रामीणों की सेवा में तत्पर रहता है। गांव का जन जीवन वाहन चालकों का भरोसा पर ही है। जो दिन हो या रात हो गांव का हमेशा गाड़ी जनता की सेवा में खड़ी रहती है। यदि गांव में कोई भी बीमार होता सबसे पहले वाहन चालक ही मदद के लिए आगे आता है। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रत्याशी आप और हमारे बीच का है। प्रत्याशी जीतने के बाद हमेशा आपके बीच रहेगा प्रत्याशी के पति एक वाहन चालक है। जो कभी भी कहीं भी आसानी से मिल जाएगा चुनाव प्रचार की शुरुआत कांसखेत, घंडियाल, कल्जीखाल, पटवालस्यूं पट्टी के डांग, थापली, गिद्रासू, टांगरोली, धूरा, आसूई, नौगांव, गौरण, देवल, साकनी बड़ी साकनी छोटी, मैडा, भेटुली, कुंड, बिलखेत, चोपड़ा, मरोड़ा, बनेख, धारी आदि गांवों का भ्रमण किया इस अवसर पर प्रत्याशी के साथ महिलाएं, युवा, वृद्ध भारी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद नैथानी, पूर्व छात्र रोहित लिंगवाल मोहित रावत, आकाश रावत, अखिलेश , मयूर, शुभम के अलावा विकास खंड कल्जीखाल के समस्त टैक्सी मैक्सी समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे। रैली का संचालन विपिन रावत ने किया।

Related Posts