42
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वाणिज्य संकाय ने वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में गठित किए गए छात्रों के मध्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जिसमें अध्यक्ष सुरभि धस्माना, उपाध्यक्ष गौतम सिद्धार्थ, सचिव रोनित भाटीया, सह सचिव नंदिनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष स्वेतना रावत रहे कार्यकारिणी की सदस्य रेणुका अग्रवाल, पायल जोशी, स्वर्णिम रावत, मोहम्मद फैजान एवं अक्षिता रावत रहे। वाणिज्य परिषद ने सत्र 2023-2024 में संयोजक डॉ प्रियंका अग्रवाल के सानिध्य में चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान वंशिका गुप्ता, द्वितीय स्थान नंदनी गुप्ता और तृतीय स्थान प्रिया डबराल ने प्राप्त किया। अभिनव को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
तत्क्षण वाद विवाद प्रतियोगिता संयोजक डॉ संतोष कुमार गुप्ता ने संपादित की जिसमें स्वेतना रावत प्रथम, द्वितीय कनक जैन और तृतीय कृष्णकांत रहे। वहीं निबंध प्रतियोगिता संयोजक डॉ ऋचा जैन ने कराई जिसमें प्रथम स्थान नंदिनी गुप्ता, द्वितीय प्रज्वल बिष्ट और तृतीय स्थान खुशबु ने प्राप्त किया । विजयी छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य ने ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया । संकाय की विभाग प्रभारी प्रो प्रीति रानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में पूर्ण जानकारी देते हुए सभी संकाय के सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए और अपनी शिक्षा में विशेष ध्यान देते हुए साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में भागीदार होने के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में डॉ ऋचा जैन, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ अंशिका बंसल एवं अन्य छात्र, छात्राएं भी उपस्थित रही ।