44
देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अमृत काल के पहले केंद्रीय बजट 2023-24 के आज प्रस्तुत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बजट में महिलाओं युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई ऐलान किए गए हैं। मध्यमवर्गीय परिवार के लिए टैक्स स्लैब में छूट से राहत मिलेगी । अब 7 लाख से कम आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। वही जरूरी चीजों के सस्ते होने से भी निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ पहुंचेगा। आने वाले समय में एलईडी टीवी, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक वाहन, लिथियम आयन बैटरी, जैसी चीजें सस्ती होंगी और इससे इनसे जुड़े कारोबारियों के व्यापार में वृद्धि होगी।