डुंडा पुलिस की मानवता की मिसाल घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

by intelliberindia
 
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण ): डुंडा पुलिस को आज सुबह सूचना मिली की एक व्यक्ति जो कि बाजार में पोस्ट ऑफिस की गली में गिर गया है और उसके सिर पर काफी चोटें आ गई है ‌सूचना मिलते ही चौकी में चार धाम यात्रा 2023मे तैनात एएसआई कांता प्रसाद व एएसआई मनोज कुमार ने जाकर उक्त व्यक्ति को वहां से बाहर निकाला। गिरने के कारण उसके सिर पर चोट आ गई थी और खून बह रहा था । उसे उपचार के लिए वाहन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार किया गया। पुलिस की इस माननीय पहल की सराहना की गई

Related Posts