पूर्व सैनिक सेवा परिषद महापौर पद पर लड़ेंगी चुनाव

by intelliberindia
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार की कई ज्वलंत समस्याओं का अभी तक निस्तारण न होने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों ने रोष व्यक्त किया है। इसलिए परिषद ने आगामी नगर निगम चुनावों में महापौर पद पर अपना प्रत्याशी खड़ा करने का फैसला किया है। इस संबध में परिषद की अपर कालाबड़ स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अब तक संगठन के माध्यम से जितनी भी समस्यायें उठाई गयी, किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कोटद्वार विधानसभा अभी भी मोटर नगर में आधुनिक बस अड्डा निर्माण, निगम के सभी वार्डों में सीवरेज लाइन की समस्या, कूड़ा निस्तारण, आवारा पशुओं के आतंक और अतिक्रमण से जूझ रही है। ऐसे में परिषद ने तय किया है कि नगर निगम चुनावों में परिषद के उम्मीदवार को विजयी बनाकर उक्त समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्य किया जायेगा। मौके पर सर्वसम्मति से परिषद अध्यक्ष गोपालकृष्ण बड़थ्वाल को महापौर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सेनि. कै. सीपी धूलिया, कै. सीपी डोबरियाल, अनिल डबराल, बलवान सिह रावत, देवेन्द्र सिंह नेगी, संजय असवाल और अनूप बिष्ट सहित सभी सदस्य शामिल रहे।

Related Posts