62
कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की बैठक रतनपुर कुंभीचौड़ स्थित कार्यालय में आयोजित की गई । बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समिति वन रैंक वन पेंशन मामले को कई बार शासन प्रशासन के सामने उठा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए पूर्व सैनिकों को एक बार फिर रैली निकालने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि समिति अपने सामाजिक दायित्वों और शहर की समस्याओं के निराकरण के लिए भी कार्य कर रही है। सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत समिति की ओर से ईसीएचएस परिसर में पौध रोपण किया जाएगा। वहीं, शहर की समस्याओं को लेकर भी स्थानीय विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएंगे। बैठक में समिति अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत, राजेश बिष्ट, मेहरबान सिंह चौहान, मदन नेगी, मनोज नेगी, दिगंबर रावत, विवेक रावत और यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।