पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने उधार की रकम वापस दिलाने की उठाई मांग

by intelliberindia
 
कोटद्वार। शहर के कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर उनकी उधार दी गई रकम को हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि व्यवसाय आरंभ करने के नाम पर ली गई उनकी रकम को उक्त व्यक्ति वापस नहीं कर रहा है। जब वे इस संबध में पता करने उसके घर पर गए तो वह वहां भी नहीं मिला।बुधवार को कुछ लोग पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत के नेतृत्व में तहसील पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ समय पहले एक दुकानदार ने उनसे नया व्यवसाय आरंभ करने के  नाम पर पैसे उधार मांगे थे। उससे जान पहचान होने के कारण  उन्होंने उसको पैसे दे दिए। लंबा समय बीतने के बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाए। इस पर जब वे पता करने उसके निवास पर पहुंचे तो वह वहां भी नहीं मिला। वर्तमान में उसके घर और दुकान पर ताला लगा हुआ है। इस अवसर पर सुबेदार विक्रम सिंह, हुकम सिंह दरवान सिंह भूपेंद्र रुडोला, जसपाल सिंह, गबर सिंह, हरेंद्र सिंह  दीपक बिष्ट और जसपाल भंडारी आदि उपस्थित थे।

Related Posts