37
कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महिन्द्र पाल सिंह रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कोटद्वार नगर के विभिन्न मार्गों से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। अपने पत्र में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महिन्द्र पाल सिंह रावत ने कहा है कि कोटद्वार का गोखले मार्ग, गंगा दत्त जोशी मार्ग, मस्जिद के पीछे वाली सड़क अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में है, इसके अतिरिक्त मालनी मार्केट स्टेशन रोड़, झण्डा चौक आदि मार्ग पर अतिक्रमणकारियों के चलते सड़क नजर नही आती तथा हमेशा दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती है। वहीं इस संदर्भ में उन्होंने नगर निगम कोटद्वार की लचर कार्य प्रणाली को भी जिम्मेदार बताते हुए कहा कि नगर निगम कोटद्वार के अधिकारी अतिक्रमणकारियों पर मेहरबान नजर आते हैं जिन भवनों को चिन्हित किया गया है उनके विरुद्ध भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं की जा रही है।