पीपलकोटी में पूर्व सेनिक हुए सम्मानित

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। एकल अभियान के तहत पीपलकोटी में पूर्व सेनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कै. अब्बल सिंह नेगी, मथुरा प्रसाद, भगवान लाल शाह, प्रकाश सिंह नेगी तथा जगत सिंह नेगी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लोक शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव अग्रवाल तथा महिला विभाग की राष्ट्रीय उप प्रधान माधवी अग्रवाल ने सभी से एकल अभियान से जुड़ने की अपील की।

कार्यक्रम में आरएसएस के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख डा. हरीश रौतेला, गोपेश्वर अंचल के प्रभारी अतुल शाह, संभाग प्रमुख अरविंद कनौजिया, महिला प्रमुख फालगुनी सरकार, अंचल अभियान प्रमुख रश्मि नेगी, युवा समिति के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद हटवाल,

संच पीपलकोटी के प्रभारी शंभू प्रसाद सती, संच समिति अध्यक्ष शिवम सती, हरीश पुरोहित, पूर्व संभाग प्रमुख सोहन, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र मंदोली, महिला समिति की उपाध्यक्ष मीना बिष्ट, अंचल महिला समिति की सचिव निरजा पंवार, आशीष सती, जिला सह पर्यावरण प्रमुख अनूप, किरन, प्रमिला आदि मौजूद रहे।

Related Posts