गोपेश्वर (चमोली)। लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान में पैरामिलट्री और पीएसी के जवानो को स्ट्रांग रुम में ईवीएम सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक चमोली/नोडल अधिकारी अमित कुमार सैनी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, जिसको व्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्वक संपादित करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी जवानों से कहा कि वे अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा किसी प्रकार की शंका होने पर अपनी शंकाओं का समाधान कर लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की गलती या लापरवाही होने पर जबाबदेही तय की जाएगी। इसलिए प्रशिक्षण को पूरी गम्भीरता से लें। इस दौरान नोडल अधिकारी ईवीएम, वीवीपैट सूरजभान सिंह, सहायक नोडल अधिकारी चन्द्र सिंह राव, थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप सिंह, उप निरीक्षक नरेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।
चमोली : पैरामिलट्री व पीएसी के जवानों को दिया स्ट्रांग रुम में ईवीएम सुरक्षा का प्रशिक्षण
44