राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में उद्यमिता विकास कार्यशाला का हुआ आगाज

by intelliberindia

थराली (चमोली)। चमोली जिले के राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में  देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने सोमवार को दीप प्रज्जवलन कर किया।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि उद्यमिता सभी छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगो के लिए भविष्य में महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी  अपनी रोजगारपरक क्षमता और आइडिया को विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करे और उद्यम को अपने जीवन का हिस्सा बनाये । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. शंकर राम ने 12 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए  कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए  बताया कि यह कार्यशाला उच्च शिक्षा एवं भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है। इस मौके पर सुभाष पिमोली, रमेश जोशी, महिपाल सिंह, त्रिलोक सिंह, लोकपाल सिंह, गायित्री देवी, सोनी देवी आदि मौजूद थे।

 

Related Posts