हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ की खबर है। जानकारी के अनुसार इस बार हरिद्वार पुलिस ने रानीपुर मोड़ से बालाजी ज्वेलर्स में 5 करोड़ की लूट को अंजाम देने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक सितंबर को हरिद्वार में रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती डालकर 5 करोड़ रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया था। पुलिस को डकैती शामिल एक बदमाश के बहादराबाद क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद संडे की देर रात को पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और रानीपुर मोड़ पर बिना नंबर प्लेट की बाइक से वहां पहुंचे बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
जवाबी कार्रवाई के दौरान 1 बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए जिलेभर की पुलिस ने कांबिंग शुरू कर दी है। घायल बदमाश को हरिद्वार के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र डोभाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ नताशा समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मुठभेड़ की जानकारी लेते हुए एसएसपी ने तत्काल फरार बदमाश की तलाश में जिलेभर की पुलिस को लगा दिया और घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, वह बच नहीं पाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक बदमाश की पुख्ता पहचान कराई जा रही है। मौके पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल और कुछ सामान मिला है। जिनका परीक्षण फोरेंसिक टीम कर रही है। शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि वह बालाजी ज्वैलर्स शोरूम के डकैती में शामिल था। जल्द ही उसके फरार साथी और अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया जाएगा।
SSP डोभाल के मुताबिक बदमाशों को सबसे पहले बीएचईएल तिराहे के पास रुकने का इशारा किया गया था, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच वह धनौरी रोड की तरफ निकल गए। हालांकि, कुछ दूरी पर उनकी बाइक रपट गई और वह फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग खड़े हुए। पुलिस ने कांबिंग से उन्हें पकड़ने का प्रयास किया और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई।
उन्होंने उम्मीद जताई कि घटनास्थल से मिली बाइक और कुछ सामान के आधार बदमाशों के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है। यह भी प्रारंभिक रूप से पुष्ट हो चुका है कि डकैती में शामिल बदमाशों की जो फोटो जारी की गई थी, उसमें से एनकाउंटर में ढेर बदमाश से एक तस्वीर का मिलान हुआ है। बालाजी ज्वेलर्स के संचालक अतुल गर्ग ने भी मृतक बदमाश की पहचान कर उसके डकैती में शामिल होने की पुष्टि की है।