थाना जीआरपी काठगोदाम के कर्मचरियों ने यात्री का ट्रैन में छूटा बैग व सामान लौटाया वापस

by intelliberindia
 
काठगोदाम । सोमवार को ट्रेन संख्या 15013 रानीखेत एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री का ट्राली बैग व अन्य सामान भूलवश ट्रेन में ही छूट गया था । बैग व यात्री के बावत जानकारी एवं मालूमात करने पर उक्त बैग मौहम्मद साजिद शेख निवासी मेरठ उत्तरप्रदेश हाल निवासी भीमताल जनपद नैनीताल का होना ज्ञांत हुआ । थाना जीआरपी काठगोदाम पर नियुक्त हेड कांस्टेबल राजकुमार व कांस्टेबल दिनकर बड़थ्वाल ने उक्त यात्री का पता लगाकर यात्री से सम्पर्क कर यात्री का ट्राली बैग एवं अन्य सामान सकुशल यात्री के सुपुर्द किया । यात्री ने उत्तराखण्ड जीआरपी पुलिस के सहायतार्थ किये गये कार्य की सराहना की एवं आभार व्यक्त किया ।

Related Posts